वसूली मामले में मनी लॉड्रिंग एंगल से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव सीताराम कुंटे से पूछताछ शुरु की है। सीताराम कुंटे से वरिष्ठ अधिकारियों के तबादलों के बारे में जानकारी ली जा रही है।
जानकारी के अनुसार वसूली मामले में पूछताछ के लिए ईडी की टीम ने सीताराम कुंटे व राज्य के डीजीपी संजय पांडे को समन जारी किया था। ईडी के इस समन को राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है और इसपर सुनवाई जारी है।
30 नवंबर को राज्य के मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त होने के बाद ईडी ने सीताराम कुंटे को फिर से समन जारी किया। इसी वजह से सीताराम कुंटे मंगलवार सुबह ईडी दफ्तर में पहुंचे और उनसे पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि ईडी की टीम सीताराम कुंटे से पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के कार्यकाल में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के तबादलों के बारे में पूछताछ कर रही है।
सपा बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
उल्लेखनीय है कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये प्रतिमाह रंगदारी वसूली का लक्ष्य देने का आरोप लगाया था। इसलिए इस मामले की ईडी मनी लाड्रिंग एंगल से जांच कर रही है। ईडी गहन छानबीन कर वसूली की रकम के स्रोत व वसूली की रकम कहां-कहां तक पहुंचती थी, इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है।