नई दिल्ली| केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को 9वीं से 12वीं क्लास के लिए आठ सप्ताह का वैकल्पिक एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है। इसे एनसीईआरटी ने बनाया है। इस वैकल्पिक कैलेंडर में तकनीकी का इस्तेमाल और सोशल मीडिया टूल्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे बच्चों को घर में शिक्षा दी जा सके।
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 में पदों की संख्या बढ़ी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि आज सेकेंडरी स्टेज का आठ सप्ताह का वैकल्पिक एकेडमिक कैलेंडर जारी किया गया है। इससे पहले प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्टेड और सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्टेज का 4 सप्ताह का एकेडमिक कैलेंडर पहले ही जारी किया जा चुका है।
कैट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कल से हो जाएंगे समाप्त
आपको बता दें कि अनलॉक 4 की गाइडलाइंस के मुताबिक 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल आंशिक तौर पर 21 सितंबर से खोले जा रहे हैं। इसमें स्टूडेंट्स अपनी इच्छा से स्कूल जा सकेंगे।