Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

KGMU में शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने ‘बर्न एवं रि-कंस्ट्रक्टिव यूनिट’ का किया लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में जनोपयोगी परियोजना ‘बर्न एवं रि-कंस्ट्रक्टिव यूनिट’ का लोकार्पण किया और जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित चार एसीएलएस एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

यह अत्याधुनिक एम्बुलेंस केजीएमयू में गम्भीर मरीजों के विशिष्ट चिकित्सकीय उपचार के लिये एक स्थान से दूसरे स्थान पर सकुशल स्थानान्तरित करने में काफी सहायक होगी। उन्होंने इस अवसर पर केजीएमयू में अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते हुए केजीएमयू के मृत 16 कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया।

श्री खन्ना ने कहा कि केजीएमयू के प्रांगण में स्थापित होने वाला ‘बर्न एवं रि-कंस्ट्रक्टिव यूनिट’ किसी दुर्घटना आदि में जलने से उत्पन्न समस्याओं के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारत में जलने से होने वाली चोटों की विशिष्ट उपचार की सुविधा कुछ चुनिन्दा स्थानों पर ही उपलब्ध है। जलने के कारण होने वाली चोट सम्भावित रूप से एक बड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है। केजीएमयू का ‘बर्न एवं रि-कंस्ट्रक्टिव यूनिट’ सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश की जनता के चिकित्सकीय सुविधाओं के बेहतर उपयोग के लिये वरदान साबित होगी।

पीएम मोदी ने कोच्चि–मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन राष्ट्र को समर्पित की

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि केजीएमयू में राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग के अधीन रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष एवं केन्द्र सरकार तथा केन्द्र सहायतित योजना नेशनल प्रोग्राम फाॅर प्रिवंसन एण्ड मैनेजमेन्ट आफ बर्न इन्जरीज तथा केन्द्र सरकार के उपक्रम एनटीपीसी के सीएसआर ग्रान्ट के सहयोग से लगभग 2254.08 लाख रूपये की लागत से स्थापित यह ‘बर्न एवं रि-कंस्ट्रक्टिव यूनिट’ न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे उत्तर भारतीयों के लिए उपयोगी साबित होगी।

उन्होने बताया कि 65 बिस्तरों की क्षमता वाले इस अति विशिष्टता केन्द्र में 08 आईसीयू बेड, 08 एमपीयू बेड, 28 बर्न बेड, 02 प्राइवेट कक्ष, 10 बिस्तरों का एक डिजास्टर वार्ड, 03 बिस्तरो ट्राई एज, 02 बिस्तरों का ड्रेसिंग रूम एवं 04 अत्याधुनिक आॅपरेशन थ्रियेटर की सुविधा उपलब्ध होगी।

श्री खन्ना ने बताया कि राज्य का सबसे पुराना चिकित्सा संस्थान केजीएमयू की बेहद अहम भूमिका है। केजीएमयू किसी आपदा आदि में भी सदैव तत्परता के साथ सहयोग प्रदान करता रहा है। चाहे रायबरेली के ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी प्लांट में बाॅयलर फटने की दुर्घटना रहीं हो, चाहें लखनऊ स्थित पटाखा फैक्ट्री में आग दुर्घटना हो चाहें रायबरेली में हुई रेल दुर्घटना हो अथवा उत्तराखण्ड के केदार नाथ धाम में हुई बाढ़ दुर्घटना अथवा नेपाल भूकम्प त्रासदी केजीएमयू में सदैव अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन बढ़-चढ़कर किया है।

Exit mobile version