Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी के मदरसों में 19 अक्टूबर से इन शर्तों के साथ शुरू होगी पढाई

मदरसों में 19 अक्टूबर से पढ़ाई Study in Madrasas from 19 October

मदरसों में 19 अक्टूबर से पढ़ाई

लखनऊ। योगी सरकार ने यूपी में मदरसों को भी खोलने का फैसला किया है। मदरसों में सेकेन्ड्री, सीनियर सेकेंड्री, कामिल और फ़ाज़िल की क्लास में कुछ शर्तों के साथ 19 अक्टूबर से पढाई शुरू होगी।

मदरसा दो शिफ्ट में चलाया जाएगा। मॉर्निंग शिफ्ट में सेकेन्ड्री और फ़ाज़िल के बच्चे और दूसरी शिफ्ट में सीनियर सेकेन्ड्री और कामिल के बच्चे पढ़ने आएंगे। एक दिन में हर क्लास के ज्यादा से ज्यादा 50 प्रतिशत बच्चे ही बुलाए जाएंगे। बाकी 50 फीसद बच्चे अगले दिन आएंगे।

करीना कपूर खान ने एक बार फिर पहनी सबसे सुंदर ड्रेस, जिसे देख फैंस भी हुए लट्टू

परिजनों से लेनी होगी लिखित सहमति

बच्चों को उनके माता-पिता से लिखित सहमति लेने के बाद ही पढ़ने के लिए बुलाया जाएगा। इसके साथ ही यह भी फैसला लिया गया है कि मदरसे में अटेंडेंस के लिए कोई सख्त रुख न लिया जाए और किसी बच्चे को भी आने के लिए फोर्स भी न किया जाए. कोविड-19 के फैलाव और उससे बचाव कैसे करें इससे सभी बच्चों को अवेयर किया जाए.

यह हैं गाइडलाइन?

1. किसी स्टूडेंट, टीचर या किसी भी कर्मचारी को खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हों तो उन्हें फर्स्ट-एड देकर घर वापस भेज दिया जाए।
2. सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
3. मास्क हमेशा कैंपस में रखे होने चाहिए।
4. स्टूडेंट 6 फीट की दूरी पर बैठेंगे।
5. ऑनलाइन स्टडी जारी रखी जाए।
6. जिन बच्चों के पास ऑनलाइन सुविधा नहीं है। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मदरसे में बुलाया जाए।
7. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। एक साथ सभी विद्यार्थियों की छुट्टी न की जाए।
8. स्कूल बसों को रोज सैनिटाइज किया जाए। सीटिंग मैनेडमेंट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए।

 

Exit mobile version