Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुख्यात लम्बू गैंग का सरगना समेत आठ सदस्य गिरफ्तार

arrested

arrested

प्रयागराज। करछना थाना पुलिस ने शुक्रवार को दो पहिया वाहन चोरी करने वाले कुख्यात लम्बू गैंग (Lambu gang) का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बरइया चौराहे पास से सरगना समेत आठ सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) किया।

गिरोह के कब्जे से चोरी की आठ मोटर साइकिल एवं अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ है।

पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने शुक्रवार शाम बताया कि पकड़े गिरोह में एक बाल अपचारी भी है। गिरोह का सरगना कौधियारा थाना क्षेत्र के बेनीपुर बारी गांव निवासी राहुल दुबे, सहयोगी सदस्य करछना थाना क्षेत्र के कुलमई गांव निवासी सोनू उर्फ राकेश पाण्डेय, कुलमई बसहवा का पूरा निवासी निखिल उर्फ श्रवण शुक्ला, करछना के बरांव निवासी संजय सोनकर, इसी थाना क्षेत्र के कुलमई नवकोल का पूरा गांव निवासी अरूण पाण्डेय, कौंधियारा के बेनीपुर डीह गांव निवासी पंकज निषाद, कौधियारा के बेनीपुर मोहरराम गांव निवासी सूरज कोल को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ के दौरान सरगना ने बताया कि गिरोह का संचालन छह माह पूर्व शुरू किया। गिरोह के सदस्य शादी समारोह स्थल एवं भीड़भाड़ वाले स्थान पर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते है। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेजा गया।

Exit mobile version