Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एसडीएम सदर के साथ अभद्रता करने वाले खनन माफिया के आठ साथी गिरफ्तार

arrested

arrested

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि शारदा नहर से फावड़े द्वारा बालू खनन की सूचना पर एसडीएम सदर आईएएस दीक्षा जैन द्वारा मौक़े पर पहुंचने पर आरोपियों द्वारा आक्रामक होकर सरकारी कार्य में बाधा डालने के प्रकरण में 10 नामज़द और कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध तत्काल सुसंगत धाराओं 147, 148, 149, 186, 189, 332, 353, 307, 504, 506 आईपीसी, 2/3 पीडीपीपी एक्ट, 4/21 खनन अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया।

तदुपरांत, त्वरित कार्यवाही करते हुए 8 नफ़र आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा रहा है। शेष आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु टीमें काम कर रही हैं।

वहीं दूसरी तरफ़ थाना प्रभारी, हल्का प्रभारी और बीट आरक्षी की कार्यप्रणाली के संबंध में प्रारंभिक जांच शुरू करते हुए सीओ सिटी विकास जायसवाल से प्राप्त अंतरिम आख्या के आधार पर हल्का प्रभारी एस आई राजेन्द्र प्रसाद और बीट आरक्षी सुशील पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है जबकि नव नियुक्त थाना प्रभारी के संबंध में प्रारंभिक जांच प्रचलित है। शीघ्र ही समस्त वैधानिक कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। किसी भी दोषी को क़तई बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version