Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सूर्यनगरी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे बेपटरी, राहत-बचाव कार्य जारी

Suryanagari Express

Suryanagari Express derailed

पाली (राजस्थान)। पाली के पास सोमवार तड़के सूर्यनगरी एक्सप्रेस (12480) (Suryanagari Express ) के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा जोधपुर रेल मंडल के रजकियावास-बोमदरा के बीच तड़के तीन बजकर 27 मिनट पर हुआ। ट्रेन (Suryanagari Express ) मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से जोधपुर जा रही थी। हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। राजकीय रेलवे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। पाली और जोधपुर स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित कर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने का बंदोबस्त किया गया है। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

सीपीआरओ शशि किरण के मुताबिक हादसे में किसी प्रकार के जानमाल की क्षति नहीं हुई है। जोधपुर से रवाना की गई दुर्घटना राहत गाड़ी पाली पहुंच गई है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव अलसुबह 4 बजे से लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा एवं प्रधान कार्यालय के अन्य उच्च अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।

जोधपुर मंडल की मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडे घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जोधपुर के लोग 0291-2654979 (1072), 0291-2654993, 0291-2624125, 0291-2431646 और पाली के लोग 0293-2250324 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे ने जोधपुर रूट की 12 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है।

यह ट्रेन Suryanagari Express  रात 2 बजकर 48 मिनट पर मारवाड़ जंक्शन पहुंची। यहां से 3 बजकर 9 मिनट पर पाली के लिए रवाना हुई। पाली से पहले बोमादड़ा गांव के निकट हादसागस्त हो गई। एस 3 से एस 5 कोच पूरी तरह पलट गए। हादसे के समय ज्यादातर यात्री नींद में थे। हादसे में घायल यात्रियों में एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे अस्पताल पहुंचाया गया है। ट्रेन में कुल 26 डिब्बे थे।

राजौरी में IED ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत, नए साल में दूसरा आतंकी हमला

हादसे की वजह से कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है। इनमें गाड़ी संख्या 22476 कोयंबटूर – हिसार रेलसेवा मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर होकर चलेगी। 14708 दादर-बीकानेर रेलसेवा दादर से प्रस्थान कर बदले गए रूट मारवाड़ जंक्शन-मदार – फुलेरा- मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी। 22663 चेन्नई एगमोर-जोधपुर रेलसेवा चेन्नई एगमोर से प्रस्थान कर बदले गए रूट मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी। 19224 जम्मू तवी – अहमदाबाद रेलसेवा जम्मू तवी से प्रस्थान कर बदले गए रूट लूनी – भीलड़ी – पालनपुर होकर संचालित की जाएगी।

14801 जोधपुर-इंदौर रेलसेवा जोधपुर से प्रस्थान कर बदले गए रूट जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-मदार- चंदेरिया होकर संचालित की जाएगी। 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा जैसलमेर से प्रस्थान कर बदले गए रूट जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी। 14707 बीकानेर-दादर रेलसेवा बीकानेर से प्रस्थान कर बदले गए रूट लूनी – भीलड़ी – पाटन – मेहसाना होकर संचालित की जाएगी। 16312 कोच्चुवली – श्रीगंगानगर रेलसेवा कोच्चुवली से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी – लूनी होकर संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 11090 पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा पुणे से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग मेहसाणा – पाटन – भीलड़ी लूनी होकर संचालित की जाएगी।

गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम- जैसलमेर रेलसेवा काठगोदाम से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग फुलेरा- मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी। इसी तरह 19223 अहमदाबाद- जम्मू तवी रेलसेवा अहमदाबाद से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 14802 इंदौर-जोधपुर रेलसेवा इंदौर से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-मदार फुलेरा- मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।

Exit mobile version