बलिया पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे आठ शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार डकैतों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र तथा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने कामयाबी पाने वाली पुलिस टीम को पंद्रह हजार नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने रविवार को यह बताया कि, बीती रात्रि थानाध्यक्ष नगरा संजय सरोज को जानकारी मिली कि आठ लोग डकैती की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर उन्होंने नहर पुलिया चौराहे के पास से छापा मारकर राज प्रकाश सिंह उर्फ राजन सिंह पुत्र स्व ओम प्रकाश सिंह निवासी उसुरी सारधा थाना रामपुर बैलौली जिला मऊ, अभिमन्यु चौरसिया उर्फ मन्नू चौरसिया पुत्र हरिश्चन्द्र चौरसिया निवासी मल्लाह टोली भीटी थाना कोतवाली मऊ, गौरव यादव पुत्र रामसमुझ यादव निवासी सिवरी प्रेमरजा थाना भीमपुरा जनपद बलिया, रणजीत यादव पुत्र राम बहादुर यादव निवासी बदनपुर थाना मधुबन जनपद मऊ, विवेक यादव उर्फ शनि यादव पुत्र हरिश्चन्द्र ग्राम भदसा मानोपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ, हर्षवर्धन उर्फ डिल्लू सिंह पुत्र शिव प्रसा सिंह निवासी हिन्डोला थाना मोहम्दाबाद गोहना जनपद मऊ, सुबोध सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी हृदया पट्टी थाना मधुबन जनपद मऊ और अवनीश मौर्य उर्फ मोनू पुत्र विरेन्द्र निवासी काजीपुर जहानागंज जनपद आजमगढ़ को टीम मोटरसाइकिलों व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
एएसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि सभी आठों बदमाश मिलकर अलग-अलग स्थानों रेकी कर डकैती की घटना को अंजाम देते हैं। इनके पास से बरामद सभी असलहे अवैध हैं।
घटना के बाद मिले धन को आपस में बाट कर मौज मस्ती करते हुए अपना खर्च चलाते हैं। तथा घटना के बाद तितर-बितर हो जाते हैं। इनके पास से दो 32 बोर के पिस्टल, 32 बोर के। चार जिन्दा कारतूस, 32 बोर का एक रिवाल्वर, तीन तमंचे, 12 बोर का एक तमंचा, 315 बोर के चार जिन्दा कारतूस, चार हजार रुपये नकद बरामद हुए। सफलता पाने वाली टीम में एसआई शिवचन्द्र यादव भी थे।