मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में संदिग्ध अवस्था में बारी बारी से आठ लोगो कि मौत हो गई है। जिले के तीन प्रखंड के विभिन्न गांव से मौत कि सूचना है । इन मौतों को लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है।
अस्पताल में भर्ती मरीजों ने डॉक्टरों को खुद बताया कि उन्होंने शराब पी थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। मरीजों के इस बयान के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने के बाद ही इन लोगों की हालत बिगड़ी है।
मोतिहारी सदर अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर ने बताया कि मरीजों ने शराब पीने की बात स्वीकार की है। हालांकि प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बिसरा जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है। मोतिहारी और मुजफ्फरपुर सिविल सर्जन ने पहले इसे डायरिया बताकर संदिग्ध मौत करार दिया था, लेकिन जब मरीजों ने शराब पीने और आंख से कुछ न दिखने की बात बताई तो डॉक्टरों का शक गहरा गया। फिलहाल भर्ती मरीजों का इलाज चल रहा है।
वहीं इस घटना के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। आनन-फानन में गांव में डॉक्टरों की एक टीम भेजी गई है। उसके बाद प्रशासन ने इस मौत का कारण डायरिया बताया।
दादा-दादी के बगल में दफनाया गया असद, जनाजे में ना शाइस्ता पहुंची न अतीक
हालांकि लोगो ने कहा कि जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से मौत हुई है। स्थानीय लोगो ने सवाल उठाया है, कि पिता पुत्र की मौत की चर्चा सुर्खियों में रही तो प्रशासन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को आनन फानन में दाह संस्कार क्यों करवा दिया ?
शुक्रवार दोपहर से अब तक 8 लोगो की हुई मौत हुई है।जिसमे तुरकौलिया के ध्रुव पासवान, छोटू पासवान, अशोक पासवान और रामेश्वर राम और हरसिद्धि के पिता पुत्र परमेन्द्र दास और नवल दास, ,पहाड़पुर के टुनटुन सिंह व भूटन मांझी शामिल है। वही पहाड़पुर के भोला प्रसाद व एक अन्य की हालत नाजुक है। जिसका इलाज चल रहा है। प्रशासन व मेडिकल टीम जांच में जुटी है। संदिग्ध मौत के कारणों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।