Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वैन और पिकअप डाला में भीषण टक्कर, शिक्षिकाओं समेत आठ घायल

accident

accident

लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र में शनिवार शाम को नबी पनाह से अंधे की चौकी मार्ग पर वैन और पिकप डाला में टक्कर हो गई। सड़क दुर्घटना में 8 लोग घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से 2 लोगों को गंभीर अवस्था में लखनऊ भेज दिया गया है।

लखनऊ से शिक्षिकाएं माल थाना क्षेत्र में स्कूलों में पढ़ाने के लिए वैन से जाती है। रोज की तरह वह शनिवार को भी वह सभी पढ़ाने स्कूल गई थी। पढ़ाई खत्म होने के बाद वैन में बैठकर लखनऊ अपने घर जा रही थी, कि नवीपनाह रोड पर लखनऊ की तरफ से आ रहे डाक पार्सल पिकअप डाले ने सामने से वैन में जोरदार टक्कर मार दी।

मामूली विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

हादसे में वैन का हिस्सा एक तरफ का क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें बैठी 5 शिक्षिकाएं सुषमा भारती, शिवानी खन्ना, रजनी उपाध्याय, वारिसा बानो, अंजूरानी वाहन चालक रिकू रावत तथा डाक पार्सल के चालक आदर्श सक्सेना और सहायक आशू भरती सहित 8 लोग घायल हो गए।

हादसा होते ही राहगीरों ने वैन में फंसे घायलों को बाहर निकाला व तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस बुलवाकर सीएससी मलिहाबाद में भर्ती कराया, जहां से गंभीर रूप से घायल वैन चालक व एक शिक्षिका अंजूरानी को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि सभी का उपचार चल रहा है।

Exit mobile version