Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सड़क से फिसल कर खाई में गिरी टाटा सूमो, 8 लोगों की मौके पर मौत

Road Accident

road accident

श्रीनगर। जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले के मारवाह इलाके में बुधवार शाम एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त (TATA Sumo) हो जाने से आठ लोगों की मौत (Death) हो गई। घटनास्थल पर पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया है।

जानकारी के मुताबिक एक निजी कैब (टाटा सूमो) सड़क से फिसल गई और तातापानी मारवाह इलाके के पास अलसयार रोड पर खाई में गिर गई। अधिकारी ने बताया कि घटना में चार महिलाओं समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

इन लोगों की गई जान

हादसे में कुल 8 लोगों की जान चली गई। मृतकों की पहचान चुंजोर मार्च के मोहम्मद अमीन शेख, नोवापाची मारवाह के उमेर गनी शाह (ड्राइवर), कादरना मारवाह के मोहम्मद इरफान हजाम, थचना मरवाह के अफाक अहमद हजाम, अंजेर मारवाह के सफूरा बानो, मुजामिला बानो और आसिया बानो के रूप में हुई है। एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

Exit mobile version