खैबर पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक पुलिस चौकी को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले (Suicide Attack) में छह कानून प्रवर्तन कर्मियों समेत कम से कम आठ लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार, यह विस्फोट (Suicide Attack) अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी वजीरिस्तान कबायली जिले के मीर अली तहसील में असलम चेक पोस्ट पर हुआ।
जानकारी के मुताबिक, तीन पहिया वाहनों पर सवार होकर आए हमलावरों ने चेक पोस्ट और सुरक्षा बलों के वाहनों को टक्कर मारी, जिसके बाद हुए विस्फोट (Suicide Attack) में चार पुलिसकर्मियों, दो सैनिकों और दो नागरिकों समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई।
इस विस्फोट में कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं और उन्हें मीरान शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।