Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाइप लाइन से तेल चोरी करने वाले आठ बदमाश गिरफ्तार

arrested

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के सरसावा क्षेत्र में पुलिस ने सरकारी पाइप लाइन से तेल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1200 लीटर पेट्रोल और अन्य सामान बरामद किया।

एसएसपी आकाश तोमर ने रविवार को बताया कि यह गिरोह दो साल से तेल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। गिरोह के खिलाफ गैगंस्टर एक्ट में भी कार्रवाई जी जाएगी। गिरोह का सरगना संदीप है जों पूर्व में इसी मामले में हरियाणा में जेल जा चुका है। पुलिस ने कादरगढ गांव के जंगल में मुठभेड में सात अभियुक्तों का धर दबोचा और उनकी निशानदेही पर मुजफ्फनगर से एक अन्य अभियुक्त उदित कुमार को गिरफ्तार किया।

संदीप ने पुलिस को बताया कि थाना गागलहेडी क्षेत्र और उत्तराखंड राज्य में तेल चोरी की घटनाएं की है। पैट्रोल पंप मालिक उदित कुमार ने बताया कि उनके पैट्रोल पंप का लाइसेंस इसी माह अगस्त माह में समाप्त हो गया था। मुजफ्फरनगर के सप्लाई विभाग के बाबू से सांठगांठ कर पैट्रोल पंप चल रहा था।

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने पुलिस टीम को एक लाख रूपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Exit mobile version