Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीजापुर में मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर, अब भी गोलीबारी जारी

Naxalites

Naxalites

बीजापुर। छत्तीसगढ़ बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र के तोड़का इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों (Naxalites) के बीच चल रही मुठभेड़ आठ नक्सली मारे गए है। सूत्रों के मुताबिक, मारे गए सभी नक्सलियों के शव जवानों ने बरामद कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि अभी भी मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में डीआरजी और एसटीएफ के जवान शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों के पास से कई स्वचलित हथियार भी बरामद होने की खबर है।

इससे पहले नक्सल प्रभावित जिला गरियाबंद में सुरक्षा बल और नक्सलियों (Naxalites) के बीच हुई मुठभेड़ में फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली थी। कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में 14 नक्सली मारे गये थे। वहीं, सीआरपीएफ के कोबरा यूनिट का एक जवान भी घायल हुआ था। 14 नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर किए गए।

मुठभेड़ में सुरक्षाबलों  ने जहां आठ नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। वहीं घटना स्थल से जवानों ने नक्सलियों के शव के साथ इंसास रायफल और बीजीएल लॉचर जैसे हथियार भी बरामद किये हैं।

पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ में आठ से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं वहीं कई नक्सली घायल भी हुए हैं। अभी भी इलाके में सर्चिंग जारी है। पार्टी के वापस लौटने के बाद ही पूरी जानकारी देने की बात अफसर कहे रहे है।

Exit mobile version