Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कपड़े की फैक्ट्री में आग लगने से आठ लोगों की मौत

Eight people died in a fire in a clothes factory

Eight people died in a fire in a clothes factory

मुंबई: महाराष्ट्र में सोलापुर शहर के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री (Clothes Factory) में रविवार को शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लगने से तीन महिलाओं और डेढ़ साल के एक बच्चे सहित आठ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार यह घटना मुंबई से लगभग 400 किलोमीटर दूर सोलापुर एमआईडीसी में अक्कलकोट रोड पर स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल मिल्स में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई।

इनकी हुई मौत

मरने वालों में मालिक उस्मान हसनभाई मंसूरी (80), उनके बेटे अनस हनीफ मंसूरी (25), बहू शिफा अनस मंसूरी (20) और डेढ़ वर्षीय पोता यूसुफ अनस मंसूरी , मेहताब सैयद बागवान (45), उनकी पत्नी आशाबानु (38), उनके बेटे सलमान (24) और बेटी हिना (26) शामिल हैं।

सोलापुर कलेक्टर कुमार आशीर्वाद ने कहा, ‘प्रथम दृष्टया दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और मौत का कारण संभवतः दम घुटना है क्योंकि पीड़ित आग से बच नहीं सके।’

राकेश टिकैत का सिर काटने पर ईनाम की घोषणा, FIR दर्ज

सोलापुर एमआईडीसी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद वाघमारे ने कहा, ‘आग की तीव्रता के कारण आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को लगभग पांच से छह घंटे लग गए।’

Exit mobile version