उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने वाहन सवार आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मिलावटी शराब बनाने के लिए लायी जा रही 30,000 लीटर (इएनए) एल्कोहल बरामद की,जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है।
एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम ने अवैध रुप से शराब बनाने के लिए लायी जा रही 30,000 लीटर इएनए एल्कोहल बरामद की, जिसकी तीव्रता 68.2 प्रतिशत है। मौके से आठ आरोपियों मुरादाबाद निवासी संजय सिंह,बन्टी सैनी ,अमर सिंह प्रेम सिंह और रमेश सैनी के अलावा
अमरोहा निवासी मनवीर सिंह तथा पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले गुरूदेव सिंह और मनजीत सिंह को सिविल लाइन इलाके में काॅठ रोड अगवानपुर ढाबे के पास से आज तड़के गिरफ्तार किया।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने शातिर अभियुक्त को 6 माह के लिए किया जिला बदर
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 30 हजार लीटर (ईएनए) एल्कोहल, पांच जरी कैन भरी हुई जिसमें (ईएनए) एल्कोहल 200 लीटर के अलावा एक टैंकर, कार और दो बाइकों के अलावा 49,317 रुपये की नकदी,छह मोबाईल फोन तथा प्लालिस्ट पाईप नोजिल लगा हुआ जो टैंकर से एल्कोहल निकालने के काम आता है बरामद किया।
प्रवक्ता ने बताया कि पिछले कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी, कि रामपुर, मुरादाबाद व आस पास के जिलो में अवैध शराब बनाने वाले गिरोहो द्वारा बिहार, हरियाणा व अन्य राज्यों से (ईएनए) एल्कोहल को लाने वाले टैंकरों के चालकों से अवैध रूप से शराब बनाने वाले लोग सम्पर्क बना लेते है और रोड के किनारे बने ढ़ाबों के संचालकों के माध्यम से टैंकरों से एल्कोहल को उतारकर शराब बनाई जाती है। इन गिरोहों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमों को लगाया गया था।
गर्भवती पत्नी व बेटी की गला दबाकर की हत्या, आरोपी पति ने थाने में किया सरेंडर
पूछताछ पर गिरफ्तार आरेपियों ने बताया कि इससे पूर्व भी इस टैंकर से व अन्य टैंकरों से ये लोग कई बार एल्कोहल उतार चुके है। जिसे हम अवैध शराब बनाने के काम में लेते है। जिसमें रंग आदि मिलाकर नकली शराब बनाकर उसे उसे असली शराब के रूप में ठेको पर बेच देते है, जिससे अच्छा मुनाफा होता है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।