Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिडनी में हॉक्सबरी नदी में नाव में आग लगने पर आठ लोग जख्मी

Eight people injured in a boat fire in the Hawkesbury River in Sydney

Eight people injured in a boat fire in the Hawkesbury River in Sydney

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हॉक्सबरी नदी में एक नाव में आग लगने तथा विस्फोट होने के कारण आठ लोग जख्मी, जिनमें से चार लोगों की हालत नाजुक है। स्थानीय न्यूज चैनल 9 न्यूज ने सोमवार को यह जानकारी दी। चैनल के अनुसार हादके समय नाव में ईंधन भरा जा रहा है। यह घटना स्थानीय समय के अनुसार रविवार को शाम पांच बजे हुआ।

सरकारी काम में लापरवाही बरतने पर सीईओ ने ग्राम सचिव को किया निलंबित

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद 12 एंबुलेंसकर्मी, विशेषज्ञों की टीम तथा दो हेलीकॉप्टरों को मौके पर भेजा गया। जख्मी हुए लोगों में से चार 60 प्रतिशत जले हैं। न्यूज चैनल ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि नाव में आग लगने से कुछ समय पहले नाव पर सवार बच्चे उतर गए थे।

Exit mobile version