मुजफ्फरनगर। जनपद में पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। जिले के एसएसपी संजीव सुमन ने नई मंडी के ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी व ककरौली थाने में तैनात एक दरोगा व अलग अलग थानों में तैनात छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर (Line Hajir) किया है।
एसएससी संजीव सुमन ने ककरौली थाने में तैनात दरोगा सुधीर कुमार व नई मंडी कोतवाली के ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी मांगेराम के अलावा खालापार चौकी पर तैनात दीवान हनी सिंह, रामलीला टीला चौकी पर तैनात दीवान राहुल झा व आरक्षी राजकुमार तथा ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पर तैनात सिपाही प्रिंस, अजय व धीरेंद्र को लाइन हाजिर (Line Hajir) किया है।
एसएसपी संजीव सुमन का कहना है कि लाइन हाजिर किए गए सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत मिली थी। जांच में आरोप सत्य पाए तो इसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
उधर, एसएसपी ने पांच दिन पहले ही रतनपुरी थाना प्रभारी पंकज राय, दरोगा संजय आर्य व दो सिपाहियों रवि चहल व मनीष को अपने दायित्वों का निर्वहन सही प्रकार से न करने पर निलंबित किया था।