Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लैंडस्लाइड से भारी तबाही, एक गांव के आठ स्कूली बच्चे लापता

Landslide in HP

Eight school children missing in landslide

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बादल फटने  के बाद लैंडस्लाइड (Landslide) से भारी तबाही मची हुई है। शिमला स्थित रामपुर के समेज गांव के आठ स्कूली बच्चों के लापता होने की खबर आ रही है। लापता हुए बच्चों में सात लड़किया और एक छात्र शामिल है। लापता हुए सभी छात्र बैडमिंटन और वॉलीबॉल के खिलाड़ी थे।

स्कूल के प्रिंसिपल अरविंद ने कहा कि लापता छात्रों में 12वीं क्लास के हैं, 4 मैट्रिक और 6वीं और 9वीं कक्षा के एक-एक छात्र शामिल हैं। ये सभी छात्र स्थानीय निवासी थे। ये सभी बैडमिंटन और वॉलीबॉल खिलाड़ी थे।

स्कूल के प्रिंसिपल अरविंद ने कहा कि लापता छात्रों में 12वीं क्लास के हैं, 4 मैट्रिक और 6वीं और 9वीं कक्षा के एक-एक छात्र शामिल हैं। ये सभी छात्र स्थानीय निवासी थे। ये सभी बैडमिंटन और वॉलीबॉल खिलाड़ी थे।

स्कूल में खतरनाक नागिन ने ली एंट्री, फुफकारते ही भाग खड़ा हुआ स्टाफ

वहीं, हिमाचल में बादल फटने के बाद लैंडस्लाइड (Landslide)  की वजह से राज्य की कई सड़कों को बंद कर दिया गया। सड़कें बंद होने की वजह से रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version