Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सड़क किनारे हुए विस्फोट में आठ सैनिकों की मौत, 11 घायल

Explosion

Explosion

मोगादिशु। सोमालिया के खाड़ी क्षेत्र में शनिवार को सड़क किनारे हुए विस्फोट (Explosion)  में एक वरिष्ठ कमांडर सहित सोमाली राष्ट्रीय सेना (एसएनए) के आठ सैनिक मारे गये और11 अन्य घायल हो गए। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अल-शबाब ने वरिष्ठ सैन्य नेताओं के खिलाफ हमले की जिम्मेदारी ली है। सोमाली सरकार ने अल-कायदा से जुड़े इस आतंकवादी समूह के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं।

एसएनए के रक्षा बल के प्रमुख इब्राहिम शेख मुहिदीन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सेना कमांडर मोहम्मद ढेरे ने सेक्टर 60 में सोमाली सेना की आठवीं बटालियन का नेतृत्व कर रहे थे।

इस दौरान सैन्य वाहन एक विस्फोटक (Explosion)  उपकरण की चपेट में आ गया, जिससे कमांडर समेत आठ जवानों की जान चली गई। इस विस्फोट में 11 जवान घायल हुए हैं।

श्री मुहिदीन ने कहा कि यह घटना जिरागारोब गांव के पास हुई। यह गांव बेरडेल शहर के बाहरी इलाके में अल-शबाब चरमपंथी समूह का गढ़ है।

Exit mobile version