Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

 आठ शातिर बदमाश जिला बदर, चार शस्त्र लाइसेंस निरस्त

Jila Badar

jila badar

प्रतापगढ़। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र के आठ शातिर बदमाशों को जिला मजिस्ट्रेट डॉ नितिन बंसल ने आगामी छह माह के लिए जिले की सीमा से बाहर (Jila Badar) किये जाने का निर्देश सोमवार को दिया है। साथ ही चार शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया है।

थाना जेठवारा ग्राम नेवाड़ी के भल्लू पुत्र राम किशोर व अमित पुत्र मुन्ना, थाना उदयपुर ग्राम कटरिया के डब्बू सिंह उर्फ सुनील कुमार सिंह पुत्र दल बहादुर सिंह, बाबूलाल प्रजापति पुत्र कामता प्रसाद व शेरू उर्फ शेर बहादुर सिंह पुत्र रामशंकर सिंह, थाना कोतवाली कुण्डा ग्राम मौली के मेराज शाह पुत्र सलीम शाह, थाना नवाबगंज ग्राम भोरई का पुरवा (मद्दूपुर) के राजू पटेल पुत्र हीरालाल पटेल व लालजी पटेल पुत्र रामसुख पटेल को 06 माह के लिये जिला बदर किया है।

थाना मानधाता ग्राम हरचेतपुर के अमित सिंह उर्फ दिलीप सिंह पुत्र स्व0 नरेन्द्र सिंह के शस्त्र लाइसेंस एन0पी0 बोर रिवाल्वर, थाना कन्धई ग्राम बोझी के सुरेश चन्द्र मिश्र पुत्र स्व0 श्रीनाथ के शस्त्र लाइसेंस एस0बी0बी0एल0, थाना कोतवाली लालगंज ग्राम सलेमभदारी के अंजनी कुमार शुक्ला उर्फ राधे पुत्र योगेन्द्र नाथ शुक्ला के शस्त्र लाइसेंस डीबीबीएल व ग्राम ढिंगवस के बालेन्दू कुमार त्रिपाठी उर्फ मोनू त्रिपाठी पुत्र उमेश चन्द्र त्रिपाठी के शस्त्र लाइसेंस डीबीबीएल को निरस्त कर दिया है।

Exit mobile version