उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की आठवीं बोर्ड बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई।
बोर्ड की बैठक में नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट जेवर की स्टेट्स रिपोर्ट के साथ लेखा प्रस्तुत किया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा एयरपोर्ट डाॅ अरुण वीर सिंह ने बोर्ड के समक्ष एजेंडा प्रस्तुत किया।
इस प्रस्तुतीकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा बताया गया कि विकासकर्ता जुरिक एयरपोर्ट की एसपीवी द्वारा जेवर एयरपोर्ट का मास्टर प्लान प्रस्तुत किया गया है, जिसे परीक्षण के लिये नागर विमानन मंत्रालय को भेजा गया है, जिस पर मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिए गए कि मंत्रालय और अन्य एजेन्सी से कॉमेंट्स शीघ्रता से प्राप्त कर लिया जाए।
मोदी सरकार जिद छोड़ किसानों की भावनाओं की कद्र करें: जगीर कौर
बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार, वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सीईओ ग्रेटर नोएडा नरेंद्र भूषण तथा निदेशक नागरिक उड्डयन सुरेंद्र सिंह व नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के नोडल ऑफिसर शैलेंद्र भाटिया सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।