Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डेंगू का जानलेवा डंक, लखनऊ में हुई आठवीं मौत

Dengue

Dengue

लखनऊ। शहर में डेंगू (Dengue) से मौत होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। शुक्रवार देर रात निजी अस्पताल में भर्ती युवक की डेंगू से मौत हो गई।  जिले में डेंगू से यह आठवीं मौत है। इससे विभाग में खलबली मची है। सीएमओ का कहना है मरीज के मौत की डेथ आडिट कराई जाएगी।

मोहनलालगंज के रहने वाले फहीम कुरैशी (30) को करीब डेढ़ हफ्ते से बुखार आ रहा था। नजदीकी अस्पताल से उनका इलाज चल रहा था। बीती 16 नवंबर को हालत खराब होने पर परिजनों ने गोमतीनगर स्थित नोवा हॉस्पिटल में भर्ती कराया। मरीज की प्लेटलेट्स करीब 28 हजार बची थी।

अस्पताल के डॉक्टर शशांक दीक्षित ने बताया मरीज में मल्टीपल ब्लीडिंग हो रही थी। मरीज को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई।

नौसेना की बस की चपेट में आई 8 माह की गर्भवती महिला, मां-बच्चे की दर्दनाक मौत

आठवीं मौत होने बाद भी विभाग के अफसर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग मौत के आंकड़े छिपाने में लगा हुआ है। विभाग के रिकार्ड में अभी तक महज तीन मौत डेंगू (Dengue) से होने का दावा किया जा रहा है।

Exit mobile version