Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

 ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ फेम तरला जोशी का हार्ट अटैक से हुआ निधन

'Ek Hajaaron Mein Meri Behna Hai' fame Tarla Joshi dies of heart attack

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित टीवी शो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ (Ek Hazaron Mein Meri Behena Hai) में बड़ी बीजी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री तरला जोशी (Tarla Joshi) का निधन हो गया है। रविवार की सुबह तरला जोशी को हार्ट अटैक आया था, जिसके चलते उनका निधन हुआ। जिसके बाद टीवी इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने तरला जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति अपने संवेदना जताई है। तरला जोशी, निया शर्मा (Nia Sharma) के साथ ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ (Ek Hazaron Mein Meri Behena Hai) सीरियल में नजर आई थीं।

‘द टाइम्स’ ने सुशांत सिंह राजपूत को दिया मोस्ट डिजायरेबल मैन का ख़िताब

बता दे तरला के निधन की जानकारी निया शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी है। एक फोटो शेयर कर निया शर्मा ने लिखा, ‘आपकी आत्मा को शांति मिले बड़ी बीजी। आपको बहुत याद किया जाएगा।’ निया के अलावा कुशाल टंडन, करन टैकर और क्रिस्टल डिसूजा जैसे टीवी कलाकारों ने भी तरला जोशी को श्रद्धांजलि देते हुए अपने सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर की, जिस पर उन्होंने लिखा, आपकी आत्मा को शांति मिले दादी।

 

 

Exit mobile version