गुवाहाटी। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और चार अन्य विधायकों ने आज गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर (Kamakhya Temple) में पहुँचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान कामख्या मंदिर के प्रबंधन समिति ने शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे का स्वागत किया।
दरअसल, शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) कुछ विधायकों के साथ बुधवार तड़के ब्रह्मपुत्र के तट पर नीलाचल पहाड़ी के ऊपर स्थित कामाख्या मंदिर का दौरा किया। शिंदे और उनके सहयोगियों के साथ असम के भाजपा विधायक सुशांत बोरगोहेन भी थे। ये वही सुशांत हैं जो गुवाहाटी हवाई अड्डे पर शिंदे के उतरने के बाद से ही उनके साथ हैं। शिंदे ने मंदिर के बाहर संवाददाताओं से कहा कि मैं महाराष्ट्र की सुख-समृद्धि के लिए कामाख्या मंदिर गया था। मैं मां कामाख्या का आशीर्वाद चाहता हूं।
कन्हैयालाल की हत्या के बाद बीजेपी के निलंबित प्रवक्ता नवीन जिंदाल को मिली धमकी
अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कल मुंबई लौटेंगे। शिंदे ने कहा कि कल फ्लोर टेस्ट के लिए हम सभी विधायक मुंबई जाएंगे। राज्यपाल ने बहुमत सिद्ध करने को कहा है और राज्यपाल महोदय ने सरकार से विशेष सत्र बुलाने को भी कहा है। बताया जा रहा है कि शिंदे अपने सभी विधायकों के साथ बुधवार शाम को ही मुंबई के लिए रवाना हो सकते हैं।