Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एकता कपूर ने शेयर की स्मृति ईरानी की थ्रोबैक फोटो, दी मैरिज एनिवर्सरी की बधाई

smriti irani

smriti irani

एक्ट्रेस से केंद्रीय मंत्री बन चुकीं स्मृति ईरानी आज यानी 16 मार्च को अपनी शादी की सालगिह मना रही हैं। जुबिन ईरानी के साथ स्मृति की शादी को 20 साल हो गए हैं। वहीं इस मौके पर उनकी खास दोस्त और टीवी की क्वीन एकता कपूर  ने स्मृति और जुबिन को सोशल मीडिया के जरिए विश किया है। एकता कपूर  ने दोनों की एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। ये एक थ्रोबैक तस्वीर है, जिसमें स्मृति के चेहरे पर जुबिन के साथ होने की खुशी साफ नजर आ रही है।

एकता कपूर ने स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी की एक तस्वीर शेयर की है। इस थ्रोबैक फोटो में स्मृति खुलकर मुस्कुराती दिख रही हैं, वहीं जुबिन उनके साथ कैमरे के सामने पोज देते दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एकता ने लिखा- ‘लव बर्ड्स को हैप्पी एनिवर्सरी’। स्मृति और जुबिन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है। इस तस्वीर पर उन्हें जमकर विशेज भी मिल रही हैं।

‘The Big बुल’ का धमाकेदार टीजर आउट, अप्रैल में होगी रिलीज

एकता कपूर और स्मृति ईरानी की दोस्ती टीवी शो ‘सास भी कभी बहू थी’ के समय से ही चली आ रही है। दोनों सोशल मीडिया के जरिए अक्सर पुराने दिनों को याद करती दिखाई दे जाती हैं। वहीं दोनों ही खास मौकों पर इसी तरह एक-दूसरे को विश करती नजर आ जाती हैं।

बता दें कि स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी ने साल 2001 में शादी की थी। स्मृति और जुबिन के दो बच्चे हैं। वहीं अपनी शादी की 20वीं सालगिरह पर स्मृति ने भी एक खास पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनकी शादीशुदा जिंदगी से जुड़ी क्यूट यादें नजर आ रही हैं।

Exit mobile version