फिरोजाबाद। थाना नगला खंगर पुलिस ने शुक्रवार को सम्पत्ति के विवाद में अपने दो सगे भाइयों को गोली मारने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मेला वाला बाग निवासी शीलेन्द्र कुमार उर्फ छोटे पुत्र वीरेन्द्र सिंह ने गुरूवार को सम्पत्ति के विवाद में अपने खुद के छोटे भाई विजय कुमार व जितेन्द्र कुमार निवासी उरावर थाना नगला खंगर को अपनी लाइसेन्सी पिस्टल से गोली मार कर घायल कर दिया था। इस घटना की रिपोर्ट पिता वीरेन्द्र सिंह ने थाने में आरोपी शीलेन्द्र के खिलाफ दर्ज करायी थी।
थानाध्यक्ष एका विनोद कुमार ने बताया कि शुक्रवार को अभियुक्त शीलेन्द्र कुमार उर्फ छोटे फौजी को आटेपुर चौकी के सामने से चौकिंग के दौरान घटना में प्रयुक्त लाइसेन्सी पिस्टल, कारतूस व गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है।