उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में रविवार को पिता ने दो पुत्रों के साथ मिलकर लाठियों से पीटकर अपने बड़े बेटे की हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार संवरुपुर गांव में लालभुखन अपने पुत्रों के साथ रहता था। बड़ा बेटा संतोष राम (38) अपने पत्नी व बेटी के साथ पिता, भाई व माता से अलग रहता था। पुलिस के अनुसार लालभुखन व संतोष के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ उसके बाद लालभुखन व उसके दोनों बेटों ने संतोष के ऊपर लाठियों से हमला कर दिया।
PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग समाप्त, कोविड पर काबू पाने के लिए दिया यह प्लान
तीनों ने लाठियों से पीटकर संतोष को लहुलुहान कर दिया और उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए।
पुलिस ने संतोष को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी की तहरीर पर पिता व दोनों भाईयों के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक डाक्टर विपिन तांडा ने कहा कि हत्यारे शीध्र ही पुलिस की पकड़ में होंगे।