उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के पैलानी क्षेत्र में एक युवक ने लाठी से पीट-पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी और बचाने आई मां को भी घायल कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि हूसी पुरवा गांव निवासी 55 वर्षीय रामखेलावन आज घर के आंगन में बैठा था। उसी समय किसी बात को लेकर उसका पुत्र राममूरत अचानक गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर राममूरत ने पिता पर लाठी से हमला कर दिया। बचाव की गुहार लगाते हुए रामखेलावन घर के बाहर भागा लेकिन हत्यारे के सिर खून सवार था और रामखेलावन को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हाईकोर्ट ने धर्मांतरण मामले में उमर गौतम की याचिका पर सुनाया अहम फैसला
उन्होंने बताया कि घायल रामखेलावन को जसपुरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
श्री चौहान ने बताया कि इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।