बागपत के खेकड़ कस्बे में मंगलवार की सुबह सुबह टहलने निकले एक वृद्ध की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है।
खेकडा निवासी नेपाल सिंह (60) मंगलवार की सुबह मीतली रजवाहा पटरी पर टहलने के लिए निकला था। वृद्ध को लाइनपार बस्ती के पास दो लोगों ने रोका और किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी।
देखते ही देखते नेपाल सिंह को दो गोली मारकर हमलावर फरार हो गये। गोलियों की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और वृद्ध को शाहदरा जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान नेपाल सिंह की मृत्यु हो गयी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और आसपास के लोगों से पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि वृद्ध को एक गोली चेहरे पर दूसरी गोली गर्दन पर मारी गयी थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है।