Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टहलने निकले बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, कई लोग हिरासत में

shot

murder

बागपत के खेकड़ कस्बे में मंगलवार की सुबह सुबह टहलने निकले एक वृद्ध की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है।

खेकडा निवासी नेपाल सिंह (60) मंगलवार की सुबह मीतली रजवाहा पटरी पर टहलने के लिए निकला था। वृद्ध को लाइनपार बस्ती के पास दो लोगों ने रोका और किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी।

देखते ही देखते नेपाल सिंह को दो गोली मारकर हमलावर फरार हो गये। गोलियों की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और वृद्ध को शाहदरा जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान नेपाल सिंह की मृत्यु हो गयी।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और आसपास के लोगों से पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि वृद्ध को एक गोली चेहरे पर दूसरी गोली गर्दन पर मारी गयी थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है।

Exit mobile version