Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाइटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से वृद्ध की दर्दनाक मौत

High Tension Line

High Tension Line

बलरामपुर जनपद के थाना हरैया क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिनोहनी कला के मजरे पुरवा दोंदरा में हाइटेंशन विद्युत लाइन के चपेट में आने से  60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई है। मृतक वृद्ध पत्नी के साथ दवा लेने जा रहा था कि रास्ते में गिरें हाइटेंशन तार के चपेट में आ गया।

बुधवार की सुबह तकरीबन दस बजे दोंदरा निवासी शालिग्राम उर्फ बुद्धू 60 वर्ष अपनी पत्नी सुंदर पता के साथ दवा कराने जा रहे थे कि गांव के बाहर रास्ते में 11हजार हाईटेंशन तार टूटा पड़ा था जिसके चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।

ग्रामीण बच्चूलाल यादव,वीरेंद्र कुमार द्विवेदी,धर्मेंद्र सोनी, मनोज कुमार,सलीम तथा कलीम ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि मंगलवार को ही यह लाइन टूटी थी जिसे सूचना के बावजूद सही नही कराया गया ।

IPL में सट्टा लगाने वाले तीन युवक गिरफ्तार, मोबाइल फोन व नकद बरामद

विद्युत विभाग के एसडीओ विमलेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया की पूरे घटना जांच कराई जायेगी। थाना प्रभारी सुरेश वर्मा ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है तथा अन्य विधिक कार्यवाई की जा रही है।

Exit mobile version