प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज के कोविड हॉस्पिटल में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई किए जाने के आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को बर्खास्त किए जाने के बाद अब गिरफ्तार कर लिया गया है। इतना ही नहीं सिक्योरिटी गार्ड जिस कंपनी की तरफ से आउटसोर्सिंग पर रखा गया था, उसे भी ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।
मेडिकल कॉलेज ने इस मामले में अलग से जांच भी बिठा दी है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के मुताबिक ये मामला बेहद गंभीर है। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं।
अनचाहे तिल बिगाड़ रहे हैं आपके चेहरे का लुक, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे
गौरतलब है कि प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की तरफ से संचालित एसआरएन हॉस्पिटल जिले में कोविड का लेवल थ्री का अस्पताल है। यहां के ट्रॉमा सेंटर में दूसरी बीमारियों से परेशान लोगों का भी इलाज किया जाता है। गुरूवार को एक बुजुर्ग महिला चोटिल हालत में अकेली ही इलाज के लिए पहुंची थी।
दर्द से तड़प रही तकरीबन 75 साल की ये महिला अपने पैरों पर खड़ी भी नहीं हो पा रही थी। वो लगातार मदद की गुहार लगा रही थी, लेकिन इसके बावजूद अस्पताल उसे भर्ती करने को राजी नहीं था। गार्ड ने उसे कई बार जाने को कहा, लेकिन वो पड़ी रही। इस पर गार्ड संजय मिश्रा ने उसकी जूतों से बुरी तरह पिटाई की। बुजुर्ग महिला को इस कदर पीटा गया कि वीडियो देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए।
वीडियो सामने आने के बाद शुक्रवार रात को ही आरोपी गार्ड को बर्खास्त कर दिया गया। इसके बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार सिक्योरिटी गार्ड कोतवाली थाने में बंद है। मेडिकल कॉलेज ने सिक्योरिटी गार्ड संजय मिश्र की एजेंसी को भी ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। इस मामले में सरकार ने भी प्रयागराज के डीएम से रिपोर्ट मांगी है। डीएम ने शासन को अपनी रिपोर्ट भेज भी दी है। मामले ने सोशल मीडिया पर सरकार और प्रयागराज प्रशासन की जमकर किरकिरी कराई है।