Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘लल्ला घर चलो…’, जानें 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने SP को क्यों बुलाया

SP BBGTS Murthy

SP BBGTS Murthy

कानपुर। कानपुर देहात में एक महिला बुजुर्ग महिला जब एसपी ऑफिर पहुंची तो सभी उन्हें ही देखते रह गए। कानपुर देहात एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति (SP BBGTS Murthy) ने बुजुर्ग महिला से हाल चाल पूछा तो उन्होंने कहा कि एसपी का काम अच्छा है इसलिए उन्हें शुभकामनाएं देने आईं हैं। महिला की ये बात सुनकर एसपी गदगद हो गए। महिला को सम्मान पूर्वक वह बाहर छोड़ने आए और भीषण गर्मी देखकर अपनी गाड़ी में उन्हें घर तक छुड़वाया।

जानकारी के मुताबिक 74 वर्षीय रामकली सिकंदरा (Ramkali Sikandara) के काशीराम कालोनी में रहती हैं। वह एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति (SP BBGTS Murthy) के कामों से इतनी प्रभावित हुई कि उनसे रहा न गया। वह जनसुनवाई के दौरान एसपी ऑफिस पहुंची। इस दौरान एसपी अपने ऑफिस में बैठे हुए थे, महिला की उम्र देखकर उन्हें कुर्सी पर बैठाया और पानी और बिस्किट ऑफर किए। इसके बाद जब एसपी ने उनसे कुशल-मंगल पूछा तो उन्होंने कहा वह बिलकुल ठीक हैं।

सम्मान में छोड़ी कुर्सी

बुजुर्ग महिला को ऑफिस में देखकर एसपी (SP BBGTS Murthy)  ने अपनी कुर्सी छोड़ी और पहले उन्हें बिठाया इसके बाद वह बैठे। जब उन्होंने अम्मा से हाल पूछा तो उन्होंने कहा, लाला कोई तकलीफ नहीं, तुमरे अच्छे कामों के लिए शुभकामनाएं देने आए हैं। अम्मा यही नहीं रुकीं उन्होंने आगे कहा कि एसपी जनता की सेवा करते रहो, भगवान सब देख रहा है, तुम खूब तरक्की करोगे।

ACP ने की पत्नी-भतीजे की गोली मारकर हत्या, खुद को भी कर लिया शूट

एसपी ने जब ये बाते सुनी तो भावुक हो उठे। कुछ देर बाद अम्मा बोलीं- लल्ला अब हम जावत हैं, इसके बाद एसपी उन्हें बाहर तक छोड़ने आए।

गाड़ी से घर तक छुड़वाया

जब अम्मा बाहर खड़ी घर के लिए जाने लगीं तो उन्हें एसपी से कहा, घर चलो तुम्हे चाय पिवावे लल्ला। इसके बाद एसपी (SP BBGTS Murthy) ने बाहर गर्मी देखी और बजुर्ग महिला की हालत देखी तो तुरंत अपनी गाड़ी से उन्हें घर तक छुड़वाने के निर्देश दिए। इसके बाद अम्मा को गाड़ी में बिठाकर उन्हें बाय करके वह फिर से ऑफिस के अंदर चले गए।

Exit mobile version