Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीन राज्यों की विधान परिषद की 15 सीटों पर चुनाव की घोषणा

15 फरवरी के बाद विधानसभा चुनावों तारीखों का एलान!

15 फरवरी के बाद विधानसभा चुनावों तारीखों का एलान!

नई दिल्ली। खाली पड़ी या फिर इस महीने के अंत तक खाली हो रही पंद्रह सीटों पर चुनाव का एलान कर दिया गया है। इनमें अकेले उत्तर प्रदेश की 12 सीटें शामिल हैं। वहीं दो सीटें बिहार की और एक सीट आंध्र प्रदेश की भी है। इन सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने का काम 11 जनवरी से शुरू होगा, जो 21 जनवरी तक दाखिल हो सकेगा। इस दौरान वो¨टग 28 जनवरी को होगी। साथ ही इसी दिन शाम पांच बजे तक नतीजे भी घोषित हो जाएंगे।

औरंगाबाद एयरपोर्ट का नाम छत्रपति संभाजी पर करने की मांग

चुनाव आयोग ने बुधवार को तीनों राज्यों की विधान परिषद की खाली होने वाली या खाली पड़ी सीटों के चुनाव कार्यक्रमों को जारी किया है। इस दौरान चुनाव की अवधि सिर्फ 17 दिनों की ही रखी गई है। उप्र के 12 सदस्यों का 30 को खत्म हो रहा कार्यकाल, इनमें डिप्टी सीएम व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शामिल

लोकपाल को नौ महीनों मेें मिली 89 शिकायतें मिलीं, सीबीआइ को तीन मामलों की जांच

फिलहाल विधान परिषद की जिन सीटों के लिए चुनाव का एलान किया गया है, उनमें उत्तर प्रदेश की 12 सीटें हैं। इनका कार्यकाल 30 जनवरी को खत्म हो रहा है। इन सीटों पर मौजूदा समय से डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जैसे बड़े चेहरे काबिज हैं। वहीं इनमें एक सीट नसीमुद्दीन सिद्दीकी को अयोग्य ठहराए जाने के चलते खाली हुई है।

चीन को बड़ा झटका, भारत को घातक कैलिबर बंदूकें देने जा रहा है अमेरिका

बिहार की विधान परिषद की जिन दो सीटों पर चुनाव का एलान किया गया है, उनमें से एक सुशील मोदी के राज्यसभा में निर्वाचन के बाद इस्तीफे के चलते खाली हुई है, जबकि दूसरी विनोद नारायण झा के विधान सभा चुनावों की जीत दर्ज करने के बाद खाली हुई है। खास बात यह है कि इनमें से एक सीट का कार्यकाल अभी जुलाई 2022 और दूसरे का मई 2024 तक बचा हुआ है।

चीन को बड़ा झटका, भारत को घातक कैलिबर बंदूकें देने जा रहा है अमेरिका

आंध्र प्रदेश की विधान परिषद की जिन एक सीट पर चुनाव का एलान किया है, वह इस्तीफे के चलते खाली हुई है। इसका भी कार्यकाल अभी 2023 तक का है। बता दें कि इन सीटों पर चुनाव के लिए वोटिंग राज्य के विधानसभा के सदस्य करते है।

Exit mobile version