बिहार चुनाव में मतगणना के दौरान गड़बड़ी के आरोप पर चुनाव आयोग सफाई देने के लिए सामने आया है। आरजेडी और कांग्रेस की तरफ से लगाए गए गड़बड़ी के आरोपों पर सफाई देते हुए आयोग ने प्रेस वार्ता की है।
आयोग ने कहा है कि काउंटिंग को लेकर जो नियम पहले से तय किए गए हैं, उसी के तहत रिकाउंटिंग कराई जा रही है। किसी भी सीट पर हार-जीत के अंतर से ज्यादा पोस्टल बैलट अगर रिजेक्ट हुए हैं तो उस चीज पर ही रिकाउंटिंग कराई जाएगी।
Press Briefing of Election Commission of India. #BiharAssemblyElection2020. https://t.co/YGp3Y3YMDs
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) November 10, 2020
आयोग ने कहा है कि राज्य में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए वह संकल्पित है और इसी के तहत पूरी चुनावी प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। आयोग ने आगे कहा है कि बिहार में कुल 243 सीटों में से 146 सीटों पर नतीजे सामने आ चुके हैं बाकी बचे 97 सीटों पर अभी रुझान सामने आ रहे हैं।
119 सीटें जीतने की बधाई तो दी, सर्टिफिकेट नहीं दे रहे रिटर्निंग ऑफिसर : आरजेडी
आयोग ने बताया कि अगले कुछ घंटों में नतीजे सामने आ जाएंगे आयोग ने कहा है कि 17 ऐसी सीटें हैं, जहां 5 या उससे कम चरण की काउंटिंग बची हुई है जबकि 10 रन से ज्यादा काउंटिंग वाली सीटें भी हैं।