Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

RJD के आरोपों पर चुनाव आयोग की सफाई, कहा- तय नियमों के तहत हुई है रिकाउंटिंग

चुनाव आयोग

चुनाव आयोग

बिहार चुनाव में मतगणना के दौरान गड़बड़ी के आरोप पर चुनाव आयोग सफाई देने के लिए सामने आया है। आरजेडी और कांग्रेस की तरफ से लगाए गए गड़बड़ी के आरोपों पर सफाई देते हुए आयोग ने प्रेस वार्ता की है।

आयोग ने कहा है कि काउंटिंग को लेकर जो नियम पहले से तय किए गए हैं, उसी के तहत रिकाउंटिंग कराई जा रही है। किसी भी सीट पर हार-जीत के अंतर से ज्यादा पोस्टल बैलट अगर रिजेक्ट हुए हैं तो उस चीज पर ही रिकाउंटिंग कराई जाएगी।

आयोग ने कहा है कि राज्य में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए वह संकल्पित है और इसी के तहत पूरी चुनावी प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। आयोग ने आगे कहा है कि बिहार में कुल 243 सीटों में से 146 सीटों पर नतीजे सामने आ चुके हैं बाकी बचे 97 सीटों पर अभी रुझान सामने आ रहे हैं।

119 सीटें जीतने की बधाई तो दी, सर्टिफिकेट नहीं दे रहे रिटर्निंग ऑफिसर : आरजेडी

आयोग ने बताया कि अगले कुछ घंटों में नतीजे सामने आ जाएंगे आयोग ने कहा है कि 17 ऐसी सीटें हैं, जहां 5 या उससे कम चरण की काउंटिंग बची हुई है जबकि 10 रन से ज्यादा काउंटिंग वाली सीटें भी हैं।

Exit mobile version