लखनऊ। निर्वाचन आयोग (Election commission ) ने मैनपुरी और इटावा के SSP को नोटिस जारी किया है। मैनपुरी के एसएसपी से स्पष्टीकरण मांगते हुए छह उपनिरीक्षकों को तत्काल हटाए जाने का निर्देश दिया है। वहीं, छह थानाध्यक्षों को लोकसभा उपचुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए चार थानाध्यक्षों को लंबी छुट्टी दिए जाने पर जवाब मांगा है।
बता दें कि पिछले दिनों एसएसपी ने विधानसभा जसवंतनगर से जुड़े चार थानाध्यक्षों को लंबी छुट्टी दी थी। इसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल वर्मा ने आयोग से शिकायत की थी। आयोग (Election commission ) ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी जयप्रकाश सिंह को नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद आयोग की बिना अनुमति के वैदपुरा थाना प्रभारी राजीव यादव, चाैबिया थाना प्रभारी जेपी सिंह यादव, जसवंतनगर थाना प्रभारी अब्दुल सलाम सिद्दीकी और भरथना कोतवाल मंसूर अहमद को एक साथ मेडिकल लीव पर भेज कर लंबी छुट्टी स्वीकृत कर दी गई।हालांकि एसएसपी जयप्रकाश सिंह का कहना है कि यह एक मात्र अफवाह है।
एसएसपी से स्पष्टीकरण मांगा
आयोग (Election commission ) ने एसएसपी मैनपुरी को उप-निरीक्षक सुरेश चंद, कादिर शाह, सुधीर कुमार, सुनील कुमार, सत्य भान और राज कुमार गोस्वामी को संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में स्थित पुलिस थानों से तत्काल कार्यमुक्त करने को कहा है। साथ ही आयोग ने एसएसपी से स्पष्टीकरण देने को कहा है कि उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की जाए?
48 जिलों के नगर निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट
आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित करने का निर्देश
आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को कहा है कि मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव से संबंधित सुरक्षा बल की तैनाती रेंडमाइजेशन की निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए संबंधित जनरल और पुलिस ऑब्जर्वर की देखरेख में सख्ती से की जाए। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव होने वाले जिलों के सभी डीईओ को भी आयोग के मौजूदा निर्देशों, कानून के प्रासंगिक प्रावधानों और आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।