Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चुनाव आयोग का एक्शन, हटाए गए फिरोजाबाद के एडीएम अभिषेक सिंह

Election Commission

Election Commission

लखनऊ। चुनाव आयोग (Election Commission) ने प्रदेश के दो अधिकारियों को उनकी वर्तमानी तैनाती से हटा दिया है। इसमें से एक फिरोजाबाद के एडीएम अभिषेक सिंह हैं। ऐसी खबरें हैं कि उनके खिलाफ शिकायत के बाद आयोग की तरफ से यह कार्रवाई हुई है। 7 मई को फिरोजाबाद में चुनाव हुए थे। उनसे जुड़ी शिकायतें चुनाव के दौरान की ही हैं।

अभिषेक सिंह के अलावा फिरोजाबाद में तैनात एक सीओ का तबादला भी किया गया है। अभिषेक सिंह को हटाने का आदेश नियुक्ति विभाग को प्राप्त हो गया है। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा (Chief Electoral Officer Navdeep Rinwa) ने बताया कि शीघ्र ही इन दोनों पदों पर नए अधिकारियों की तैनाती कर दी जाएगी।

माफिया मिट्टी में मिले तो यूपी में आने लगा लाखों करोड़ का निवेश : योगी

मालूम हो कि आचार संहिता के दौरान तबादलों का अधिकार सिर्फ चुनाव आयोग (Election Commission) को है। यूपी सहित पूरे देश में चार चरणों में चुनाव हो रहा है। एक जून को अंतिम चरण का मतदान होना है। वोटों की गिनती चार जून को होगी।

Exit mobile version