Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिलीप घोष और सुप्रिया श्रीनेत को चुनाव आयोग ने लगाई फटकार

Dilip Ghosh-Supriya Srinet

Dilip Ghosh-Supriya Srinet

नई दिल्ली। भाजपा सांसद दिलीप घोष (Dilip Ghosh) और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेता (Supriya Srinet) को चुनाव आयोग (Election Commission) ने फटकार लगाई है। महिलाओं के खिलाफ दिए आपत्तिजनक बयान को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से ये फटकार लगाई गयी है। आयोग ने दोनों नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि, वो अपने बयानों को लेकर सावधान रहें और आयोग की अब उन पर चुनाव के दौरान खास नजर रहेगी। चुनाव आयोग ने दोनों नेताओं को चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन का दोषी माना है और भविष्य में सार्वजनिक बयानों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, चुनाव आयोग ने दिलीप घोष (Dilip Ghosh) और सुप्रिया श्रीनेत के बयानों पर नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। अपने जवाब में दोनों नेताओं ने स्वीकार किया कि उन्होंने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया और निजी हमले किए। जवाब मिलने के बाद आयोग ने दोनों नेताओं को चेतावनी दी है कि अब वे आगे से सार्वजनिक बयानों को लेकर सावधानी बरतें।

लोकसभा चुनाव से पहले RLD को बड़ा झटका, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने द‍िया इस्तीफा

बता दें कि, भाजपा ने हिमाचल की मंडी सीट से कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया है। कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से एक विवादित पोस्ट किया गया था। इसको लेकर भाजपा ने कांग्रेस नेता को घेर लिया था। बाद में सुप्रिया श्रीनेत को अपने बयान को लेकर सफाई देनी पड़ी थी।

वहीं, भाजपा सांसद दिलीप घोष (Dilip Ghosh)ने चुनाव प्रचार के दौरान बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिस पर चुनाव आयोग ने दिलीप घोष और सुप्रिया श्रीनेत को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

Exit mobile version