सहरसा। पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) चुनाव आचार संहिता उल्लंघन करने के एक मामले मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने मंगलवार को न्यायालय पहुंचे। जहां उन्होने आचार संहिता कानून को विपक्षी दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को परेशान करने के लिए टूलकिट के रूप मे प्रयोग किया जा रहा है। जिसकी समीक्षा आवश्यक है। उन्होने आम लोगो के हक-हुकूक के लिए आवाज उठाने तथा लोगो की आवाज को दबाने के लिए सड़क जाम कर रहे लोगो पर प्रशासन दंडात्मक कारवाई तथा मुकदमा दर्ज कराकर परेशान किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि नवहट्टा प्रखंड मे बहुत सारे घर आग लगने की घटना से जल चुकी है। जहां जाकर पूर्व सांसद ने लोगो को सांत्वना देते हुए आर्थिक सहयोग किया। साथ ही सरकार से अग्निपीडित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मुहैया कराने की मांग की।
एक प्रश्न के उत्तर मे पप्पू यादव ने कहा की एनडीए नेताओं के अहम और अहंकार के कारण एनडीए को हार का मुंह देखना पड़ा है।वही राजद प्रत्याशी को सहानुभूति वोट मिलने से उनकी जीत हुई है।
धार्मिक परिसर से बाहर न जाए लाउडस्पीकर की आवाज : सीएम योगी
वही वीआईपी पार्टी द्वारा भी एनडीए को हार का सबक मिला है। सभी उपचुनाव मे हर जगह विपक्षी दल के सदस्य जीते हैं।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रंजन यादव, जितेन्द्र भगत, दीपक चोखानी, जीबू आलम, रमेश शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।