Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Bihar Election: चुनाव आयोग आज करेगा तारीखों का ऐलान, राजनीतिक दलों ने किया ये आग्रह

Election Commission

Election Commission

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) को लेकर आज सोमवार को चुनाव आयोग (Election Commission) प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। दिल्ली के विज्ञान भवन में शाम 4 बजे ये पीसी होगी। माना जा रहा है आयोग इस दौरान बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।

बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। राज्य में 2020 के विधानसभा चुनाव (Bihar Election) कोविड-19 महामारी की पृष्ठभूमि में तीन चरणों में हुए थे। राजनीतिक दलों ने निर्वाचन आयोग से अक्टूबर के अंत में छठ पर्व के तुरंत बाद चुनाव कराने का आग्रह किया है ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके, क्योंकि बड़ी संख्या में बाहर काम करने वाले लोग उस दौरान त्योहारों के लिए घर लौटते हैं।

कितने चरणों में चुनाव (Election)?

सूत्रों के मुताबिक इस बार मतदान कम चरणों में कराए जाएगा। आयोग ने यह फैसला राज्य के दौरे के दौरान राजनीतिक दलों से मिली प्रतिक्रियाओं को ध्यान में रखकर लिया है। संभावना है कि दो चरणों में विस चुनाव का आयोजन कराया जाए।

शनिवार को आयोग (Election Commission) और राजनीतिक दलों की बैठक में सत्ताधारी एनडीए ने चुनाव एक ही चरण में कराने की मांग की, जबकि विपक्ष ने दो चरणों में चुनाव की सिफारिश की। दोनों ही पक्षों ने आग्रह किया कि मतदान छठ महापर्व यानि 25 अक्टूबर के तुरंत बाद कराया जाए। 2020 के विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए थे।

Exit mobile version