Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी और उत्तराखंड की 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव तिथियों का ऐलान

voting for UP Legislative Council

voting for UP Legislative Council

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मंगलवार को यूपी और उत्तराखंड की 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव तिथियों का ऐलान कर दिया है। यूपी की 10 और उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव 9 नवंबर को चुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि इन 11 राज्यसभा सीटों पर 9 नवंबर को ही वोटिंग होगी और उसी दिन परिणाम भी सामने आएंगे।

WHO प्रमुख बोले- भारत का आरोग्य सेतु एप, कोरोना की लड़ाई में बड़ा मददगार

एएनआई के मुताबिक राज्यसभा की जिन 11 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। वे सीट 25 नवंबर को खाली हो रहे हैं। चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की तारीख 27 अक्टूबर है, वहीं 2 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जाएंगे। इसके अलावा, सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी। 11 नवंबर तक राज्यसभा चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

25 नवंबर को ये राज्यसभा सांसद हो रहे हैं रिटायर

  1. चंद्रपाल सिंह यादव
  2. जावेद अली खान
  3. अरुण सिंह
  4. नीरज शेखर
  5. पीएल पुनिया
  6. हरदीप सिंह पुरी
  7. रवि प्रकाश वर्मा
  8. राजाराम
  9. रामगोपाल यादव
  10. वीर सिंह
  11. राज बब्बर (उत्तराखंड से)
Exit mobile version