Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सच्चे साथियों की पहचान की परीक्षा थी तीसरी सीट का चुनाव: अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav)  ने मंगलवार को कहा कि राज्यसभा की तीसरी सीट का चुनाव सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी।

दरअसल, उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की दस सीटों के लिये मंगलवार को हुये चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी ने आठ और सपा ने तीन उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा था। मतदान के ठीक पहले सपा के वरिष्ठ नेता और ऊंचाहार के विधायक मनोज पांडे ने विधानसभा में सपा के मुख्य सचेतक पर से इस्तीफा देकर भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान का संकेत दिया। मनोज पांडे के साथ साथ छह अन्य विधायकों के भी भाजपा के पक्ष में जाने की संभावना को बल मिला।

इसके चलते संभावित हार से निराश सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) ने कहा कि क्रास वोटिंग करने वाले सभी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

उन्होने ( Akhilesh Yadav) ट्वीट किया “हमारी राज्यसभा की तीसरी सीट दरअसल सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी और ये जानने की कि कौन-कौन दिल से पीडीए के साथ और कौन अंतरात्मा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ है। अब सब कुछ साफ़ है, यही तीसरी सीट की जीत है।”

श्री यादव ने बुधवार सुबह 11 बजे पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस बुलायी है जिसमें उनके बड़े ऐलान की संभावना है। राज्यसभा की दस सीटों के लिये भाजपा ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, संगीता बलवंत, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, तेजवीर सिंह, नवीन जैन और संजय सेठ को मैदान में उतारा है जबकि मुख्य विपक्षी दल सपा ने मौजूदा राज्यसभा सांसद जया बच्चन, पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन और पूर्व मंत्री रामजी लाल सुमन को मैदान में उतारा है।

इस चुनाव में संख्या बल के लिहाज से भाजपा की सात और सपा की दो सीटों पर जीत तय है जबकि बची हुयी एक सीट के लिये सपा प्रत्याशी आलोक रंजन और सपा छोड़ कर भाजपा में शामिल हुये संजय सेठ के बीच मुकाबला है जिसमें संजय सेठ की जीत तय मानी जा रही है।

Exit mobile version