उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों के लिए चुनाव का कार्यक्रम बुधवार को घोषित कर दिया गया।
परिषद की इन 12 सीटों पर निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल आगामी 30 जनवरी को पूरा हो रहा है। इनमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा, विधान परिषद के सभापति रमेश यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल हैं।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक विधान परिषद की इन 12 सीटों के चुनाव के लिए अधिसूचना आगामी 11 जनवरी को जारी होगी और 18 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा
मतदान 28 जनवरी को होगा और उसी दिन शाम को मतगणना भी की जाएगी। गौरतलब है कि विधानसभा सदस्यों की मदद से निर्वाचित होने वाले 12 विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल आगामी 30 जनवरी को पूरा हो रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार विधानसभा सदस्यों की संख्या बल के आधार पर भाजपा इनमें से 9 या 10 सीटें जीत सकती है।