लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद (UP Legislative Council) की रिक्त हो रहीं पांच सीटों पर चुनाव कराने का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इन सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना के साथ नामांकन की प्रक्रिया पांच जनवरी को प्रारम्भ हो जाएगी। मतदान 30 जनवरी को होगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने गुरुवार को बताया कि विधान परिषद (UP Legislative Council) के तीन खण्ड स्नातक और दो खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी, 2023 को समाप्त हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने इन पांचों सीटों पर चुनाव की घोषणा की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन सीटों के लिए पांच से 12 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 13 जनवरी को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 जनवरी है। मतदान 30 जनवरी को प्रातः आठ बजे से अपराह्न चार बजे तक होंगे और दो फरवरी को मतों की गणना होगी।
ये हैं पांचों सीटें
गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक, कानपुर खण्ड स्नातक, बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक, इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक एवं कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र। इनके वर्तमान एमएलसी क्रमशः देवेंद्र प्रताप सिंह, अरुण पाठक, डॉ जय पाल सिंह व्यस्त, सुरेश कुमार त्रिपाठी और राजबहादुर सिंह चंदेल हैं। इन सब का कार्यकाल 12 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है।
प्रदेश के 39 जिलों में लागू हुई आचार संहिता
विधान परिषद की इन पांचों सीटों के निर्वाचन क्षेत्र में प्रदेश के 39 जिले आते हैं। ऐसे में चुनाव की घोषणा होने के साथ इन सभी 39 जिलों में आज से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।