Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ढाई दिन लगातार सोकर विद्युत जामवाल ने बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली| इन दिनों अपनी फिल्म खुदा हाफिज के प्रमोशन में व्यस्त विद्युत जामवाल को भले ही आराम से सोने का मौका नहीं मिल रहा हो लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी मलाल नहीं है। उनका कहना है कि ​इस लॉकडाउन में मैंने कई अनोखे रिकॉर्ड बनाए हैं जिनमें लगातार ढाई घंटे सोने का भी एक रिकॉर्ड हैं। अपने लॉकडाउन रुटीन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को आजकल नीदं नहीं आती और इस कारण वह परेशान हो जाते हैं कि क्या हो गया, अब क्या करें।

एकता कपूर ने शेयर किया सुशांत सिंह राजपूत का थ्रोबैक वीडियो

मुझे भी एक दिन राज के 4 बजे तक नींद नहीं आई। पहले तो मैं परेशान हुआ लेकिन फिर मैंने सोचा कि देखता हूं कि कब तक नींद नहीं आती और फिर मुझे अगले दिन के दोपहर में नींद आई। ऐसे में जब मेरे पास कुछ खास करने के लिए कुछ नहीं था तो मैं लगातार ढाई दिन तक सोता रहा। बस बीच में कुछ खाने के लिए उठता था। इसलिए अब जब मैं काम कर रहा हूं और सोने का उतना टाइम नहीं मिल रहा तो मुझे कोई परेशान नहीं है क्योंकि मैं जानता हूं कि फिर ऐसा टाइम मिलेगा कि फिर सोने के लिए अच्छा समय मिलेगा।

अपनी फिल्म खुदा हाफिज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये फिल्म मेरेे लिए कई मायनों में खास है। विद्युत ने कहा कि ​खुदा हाफिज में मेरे साथ दो मेरे प्यारे जामवालियन यानी कि मेरे फैंस भी काम कर रहे हैं और उनके साथ काम करके मुझे लगा कि हम फैमिली फिल्म कर रहे हैं। वहीं उनकी फिल्म की हीरोइन शिवालिका कहती हैं कि विद्युत के कारण मुझे भी उनके फैंस का प्यार मिल रहा है और उनके फैंस मुझे सोशल मीडिया पर खूब मैसेज करते हैं।

सुशांत की मां की फोटो शेयर कर इमोशनल हुईं अंकिता लोखंडे

उनके साथ काम करने के अनुभव के बारे में शिवालिका कहती हैं कि लखनऊ में जब हम शूट कर रहे थे तो कई सीन ऐसे होते थे कि मैं शूट कर रही होती थी और विद्युत मुझे देख रहे होते थे। सीन खत्म होने के बाद वह मुझे कहते थे कि आपने अच्छा किया और उनके कमेंट के कारण मेरे अंदर उत्साह आ जाता था। वहीं डायरेक्टर फारुख कबीर कहते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान लगता ही नहीं था कि हम काम कर रहे हैं। सेट पर इतना फ्रेंडली माहौल होता था कि लगता था एक परिवार साथ में कुछ काम कर रहा है।

Exit mobile version