बांदा। यूपी के बांदा में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से एक लाइन मैन की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लाइन मैन फॉल्ट मिलने की सूचना पर उसे ठीक करने गया था। जैसे ही कर्मचारी खंभे पर चढ़कर फॉल्ट ठीक कर रहा था, तभी अचानक से बिजली कर्मियों ने बिजली सप्लाई चालू कर दी। करंट (Electrocution) लगने से कर्मचारी खंभे से चिपक गया और उसकी वहीं मौत हो गई।
सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। DSP का कहना है परिजनों की शिकायत के आधार केस दर्ज किया जाएगा और इन्हें विभाग से सहायता राशि भी दिलाई जाएगी।
मामला बबेरू कोतवाली के मुरवल गांव का है। यहां बिजली विभाग का लाइनमैन फॉल्ट मिलने की सूचना पर उसे ठीक करने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शट डाउन लेकर वह खंभे में चढ़कर फॉल्ट बना ही रह था कि बिजली घर से लाइन चालू कर दी गयी। जिससे करंट (Electrocution) की चपेट में आकर वह खंभे से चिपक गया और जमीन पर गिर गया।
दुकानों-ढाबों में बिना मीटर बिजली जली तो जेई और एसडीओ भुगतेंगे, वेतन से निगम वसूलेगा नुकसान
जैसे ही लोग वहां उसे देखते गए, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक, मृतक संत कुमार संविदा में रहकर लाइनमैन का काम करता था। उसकी विभागीय लापरवाही के चलते मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया, उन्होंने दोषियों के खिलाफ पुलिस से कड़ी कार्रवाही की मांग की है।
सूचना पर मौके पर SDM रावेंद्र सिंह और DSP राकेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।