Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैंकेट हॉल में लगी भीषण आग, इलेक्ट्रिशियन की जलकर मौत

fire broke out in lotus banquet hall

fire broke out in lotus banquet hall

नोएडा। सेक्टर 74 स्थित लोटस ग्रैंडस बैंकेट हॉल (Lotus Grands Banquet Hall) में देर रात भीषण आग लग गई, जिसके कारण लाखों का माल जल के राख हो गया। उसके साथ ही एक इलेक्ट्रिशियन की इस आगजनी में मौत हो गई है। आग पर काबू पाने के ली दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। काफी मशक्कतों के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग के विकराल रूप से आसपास के लोग दहशत में रहे।

आग की घटना बुधवार देर रात की है। बैंकेट हॉल (Banquet Hall) में आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को आग लगने की जानकारी बुधवार देर रात 3 बजे लगी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग को बुझाया। आग की घटना में एक इलेक्ट्रिशियन की मौत हो गई। वह बागपत जिले के रहने वाले थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

नोएडा के सेक्टर 74 में बने लोटस ग्रैंडस बैंकेट हॉल (Banquet Hall) में बुधवार देर रात में भीषण आग लग गई, जिसकी सूचना दमकल विभाग को लगभग 3 बजे के बाद मिली। नोएडा डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि देर रात बैंकट हॉल में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली, जिसके बाद मौके पर दमकल की लगभग 15 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी में जिला बागपत के बड़ौत के रहने वाले परविंदर की मौत हो चुकी है जो की लोटस बैंकेट हॉल में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है पूरे मामले की जांच कर ही आग लगने की स्थिति का पता चल पाएगा।

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट आज हो सकता है जारी

जिला बागपत के बड़ौत के रहने वाले परविंदर पिछले काफी समय से सेक्टर 74 में स्थित लोटस ग्रैंडस बैंकेट हॉल (Banquet Hall) में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। देर रात जनरेटर सेट में डीजल डालने के लिए छत पर गया था, तभी नीचे अचानक हाल में आग लग गई। आग लगने के धुएं से संभवत परविंदर बेहोश हो गया और उसकी वहीं पर ही दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। परविंदर के भाई ने बताया कि उनको देर रात पुलिस ने सूचना दी है। हम सभी यहां आए तो पता चला कि परविंदर की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version