Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिजली विभाग गर्मियों के लिए अभी से पूरी करें तैयारी : शर्मा

shrikant sharma

Shrikant Sharma

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को कहा कि बिजली विभाग गर्मियों के लिये निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये अभी से पूरी तैयारी कर ले।

ऊर्जा विभाग की समीक्षा करते हुये श्री शर्मा ने यूपीपीसीसीएल अध्यक्ष को निर्देश दिए कि आगामी गर्मियों के दृष्टिगत वे स्वयं यह सुनिश्चित करा लें कि प्रदेश में ट्रिपिंग न हो। इसके लिए जो भी आधारभूत सुविधाएं या तकनीकी आवश्यकताएं हैं उन्हें जरूर पूरा कर लिया जाए। सभी एमडी इसकी अपने स्तर से भी तैयारियां अवश्य करा ली जाएं।

उन्होने कहा कि यूपीपीसीसीएल अध्यक्ष, डिस्कॉम्स के सभी प्रबंध निदेशक एवं निदेशक फील्ड में निकलें, उपकेंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए जाएं। सभी नोडल अधिकारी अपने अधीन उपकेंद्रों का भौतिक निरीक्षण जरूर कर लें। उपकेंद्रों पर उपभोक्ता शिकायतों का समय से निराकरण हो, इसमें कहीं कोई कोताही स्वीकार्य नहीं होगी। सभी की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट, जानें पूरा मामला

श्री शर्मा ने बिलिंग में समस्याओं पर नाराजगी जताई और कहा कि उपभोक्ता को समय से बिल मिले यह कारपोरेशन सुनिश्चित कराये। एजेंसियों से हुए करार का पूरा अनुपालन हो इसकी भी यूपीपीसीसीएल अध्यक्ष अपने स्तर से समीक्षा कर लें। जहां खामियां हैं वहां एजेंसियों के खिलाफ एफआईआर कराएं। उपभोक्ता को बिलिंग सम्बन्धी समस्या हुई तो जवाबदेही तय होगी।

उन्होंने प्रदेश के सभी विद्युत उपकेंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अध्यक्ष यूपीपीसीसीएल को निर्देशित करते हुए कहा कि उपभोक्ता हित में उपकेंद्रों की डिजिटल निगरानी आवश्यक है।

Exit mobile version